New Excise Policy: रात 2 बजे के बाद यहां नहीं चलेंगे क्लब और रेस्टोरेंट, प्रस्ताव हुआ पास
नगर निगम पंचकूला की आम बैठक सोमवार को पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई. पिछली बैठक के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई. इस बैठक 31 एजेंडे पास किए गए हैं. पुरानी एटीआर में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. डोर-टू-डोर गारबेज, बागवानी कूड़ा उठाने पर चर्चा हुई.
Panchkula News: नगर निगम पंचकूला की आम बैठक सोमवार को पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई. पिछली बैठक के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई. इस बैठक 31 एजेंडे पास किए गए हैं. पुरानी एटीआर में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. डोर-टू-डोर गारबेज, बागवानी कूड़ा उठाने पर चर्चा हुई. बैठक में नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त रिचा राठी, एसई विजय गोयल, डीएमसी अपूर्व चौधरी, सीनियर अकाउंट आफिसर विकास कौशिक उपस्थित रहे. बैठक में सभी 23 पार्षद भी पहुंचे.
पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों द्वारा हंगामा करने के बाबजूद हर साल 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे (National Space Day) के तौर पर मनाने का समर्थन करने, नगर निगम पंचकूला चंद्रयान मिशन से जुड़े दो महत्वपूर्ण पॉइंट्स का नाम तिरंगा (चंद्रयान-2 के पदचिन्ह जहां पड़े) और शिव शक्ति (चंद्रयान-3 जहां उतरा) रखने का भाजपा-जजपा पार्षदों द्वारा प्रस्ताव पास कर दिया गया.
नशे पर अंकुश लगाने के लिए शहर में बढ़ते हुए नशे को देखते हुए सभी तरह के होटल, रेस्टोरेंट, शराब ठेके के बार को रात 2 बजे तक बंद करने के प्रस्ताव को पास किया गया. एक्साइज पॉलिसी के तहत क्लबों को रात 2 बजे तक चलाने की अनुमति है. उसके बाद सुबह 8 बजे क्लब चलाने के लिए क्लब मालिकों को अतिरिक्त फीस देनी पड़ती है. प्रस्ताव पास किया गया है कि साथ ही रेजिडेंशियल एरिया में रात को कोई भी क्लब, रेस्टोरेंट चलाने के लिए अनुमति न देने के लिए प्रस्ताव पास किया गया. जिन क्लबों को सुबह 8 बजे तक चलाने की अनुमति है, उन्हें फिर से अनुमति ना देने का प्रस्ताव पास किया. हुक्का बारों पर भी सख्ती करने के लिए पुलिस विभाग को लिखा जाएगा. शहर में सभी ए और बी रोड्स जिनका डीएलपी पीरयड समाप्त हो गया है, उनकी प्रिनिक्स कारपेटिंग के लिए टेंडर लगाकर उनकी रिकार्पेटिंग तुरंत करवाई जाने का प्रस्ताव किया.
कुलभूषण गोयल ने बताया कि पंचकूला में स्पोटर्स एकेडमियों को उनकी आवश्यकता अनुसार ईओआई लेकर जमीन अलाट करने के प्रस्ताव को स्वीकृति किया. पचंकूला शहर के प्रत्येक वार्ड के एक पार्क में ईपीडीएम ट्रैक, मिनी स्पोट्स स्टेडियम व प्ले स्टेशन बनाया. एमडीसी सेक्टर 6 के कम्यूनीटी सेंटर में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स बनाने, सकेतड़ी गांव सहित अन्य गांवों के तालाब का नवीनीकरण करनरे के प्रस्ताव को स्वीकृत किया. सेक्टर 4-10-11-5 चौक पर सेक्टर 4 की तरफ बलिदानी उधम सिंह का स्टेच्यू, एलपीजी सिलेंडर एजेंसियों को गांव कोट/ जसवतगढ़ की जगह अन्य गांव में जगह देने, एचएसआईआईडीसी द्वारा नगर निगम को स्थानांतरित किए गए बड़े पार्कों में मिनी इंडिया के कॉन्सेप्ट पर पार्कों को डेवलप किया जाए. साथ ही उनमें फूड स्टाल देने के प्रस्ताव को अनुमति दी गई.
बैठक में कांग्रेस पार्षदों द्वारा गौवन के लिए गांव जलौली में जमीन देने का विरोध करने के चलते फैसला लिया गया कि नगर निगम द्वारा स्वयं जमीन पर गौशाला बनाकर उसे चलाया जाएगा. नगर निगम के जिस भी विभाग में स्टाफ नहीं है, उनमें सलाहकार रखने की पावर आयुक्त नगर निगम को दी गई. नंदीशाला को किसी अन्य स्थान पर ले जाने से पहले उसकी जमीन को कागजों में जांचने के बाद कहीं अन्य स्थान पर ले जाने के प्रस्ताव को अनुमति दी गई. गांव जलौली में जिला जेल बनाने के लिए 40 एकड़ जमीन देने, कार बाजार के लिए चंडीगढ़ की तर्ज पर 5000 रुपये प्रति 10 कार प्रतिदिन पर जगह देने, चंडीमंदिर (चंडीकोटला) में स्थित अवैध कालोनी चंडीकोटला (चंडी एन्क्लेव) को नियमित करवाने हेतु प्रस्ताव निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय को भेजे जाने, नगर निगम, पंचकूला की जनता को राहत प्रदान करने के लिए गृह कर के बिल के साथ सॉलिड वेस्ट चार्ज केवल वर्ष 2023-24 के ही लेने, नगर निगम, पंचकुला के अधीन सभी सामुदायिक केन्द्रों व नगर निगम के अधीन सेक्टरों की बी सडक़ों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के प्रस्ताव को अनुमति दी गई. ओद्योगिक क्षेत्र फेज- 1 एवं 2 पंचकुला की ग्रीन बेल्ट एवं पार्कों के रख रखाव का कार्य एचएसआईआईडीसी और एचएसवीपी द्वारा नगर निगम, पंचकूला को हस्तांतरित करने और नगर निगम पंचकुला में कार्यरत अधिकारीयों/ कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट यूनियन बैंक आफ इंडिया, कनेरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक या अन्य किसी बैंक में खोलने के लिए स्वीकृति दी गई.
Input: Divya Rani