New Year में Delhi की इन जगहों पर जानें की न करें गलती, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory For New Year: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, घर से निकलने से पहले एक बार इसे जरूर पढ़ लें.
Delhi Traffic Advisory For New Year: नए साल के आने में बस 2 ही दिन बचे हैं, ऐसे में लोगों के साथ दिल्ली पुलिस ने भी नए साल पर अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं. नए साल के जश्न के बीत यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है.
नए साल की पार्टी में जानें से पहले ट्रैफिक पुलिस की इस एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें, वरना आपको साल के पहले दिन ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 'कनॉट प्लेस पर 31 दिसंबर रात 8 बजे से किसी भी वाहन को कनॉट प्लेस की ओर आर/ए मंडी हाउस, आर/ए बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड, मुंजे चौक के निकट (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए गोल मार्केट, आर/ए जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड़- फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन, आर/ए विंडसर प्लेस से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी'.
कनॉट प्लेस के आस-पास पार्किंग की जगह
कनॉट प्लेस की ओर आने वाले यात्री डीडी रोड पर गोले डाक खाना, पटेल चौक, मंडी हाउस, मिंटो रोड के पास अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.
इन इलाकों में लग सकती है भीड़
पीतमपुरा, मॉडल टाउन, हडसन लेन, मुखर्जी नगर, करोल बाग, शाहदरा में क्रॉस रिवर मॉल, कनॉट प्लेस, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, ग्रेटर कैलाश का एम एंड एन ब्लॉक मार्केट, डिफेंस कॉलोनी क्लब, आईएनए मार्केट, साउथ एक्सटेंशन मार्केट, लोधी इंस्टीट्यूशनल एरिया, हौज खास विलेज, कुतुब मीनार, छतरपुर, द्वारका में वेगास मॉल, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पंजाबी बाग और तिलक नगर मार्केट में लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो सकते हैं.
इंडिया गेट और उसके आसपास लोगों की भीड़ की वजह से वाहनों को सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट क्षेत्र से जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती. साथ ही सभी वाहनों को डायवर्ट किया जा सकता है. इसके साथ ही लोगों को सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.