Surya & Chandra Grahan 2023: कुछ ही घंटों में नया साल 2023 दस्तक देने वाला है. इसी के साथ नए साल में कई ग्रहण लगने वाले है, जिसका असर पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा. हिंदू धर्म के ज्योतिष के अनुसार, आने वाले साल में दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस साल भारत में कहां-कहां ग्रहण दिखाई देने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 में किस दिन पड़ेंगे सूर्य ग्रहण?


ज्योतिष के अनुसार, नए साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, 2023 को लगेगा. पंचांग के मुताबिक, यह ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से लेकर 12.29 बजे तक लगेगा. साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 यानी शनिवार के दिन लगेगा.


भारत में कब लगेगा चंद्रग्रहण


पहला चंद्रग्रहण 5 मई, 2023 को रात 8 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर देर रात 1 बजे खत्म होगा. दूसरा चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर, 2023 को रात 1 बजे से 2.22 मिनट तक चलेगा. ये दोनों ग्रहण भारत में नजर आएंगे. इसलिए सूतक काल लगेगा.