Noida Crime: निर्माण स्थल पर एक मुनीम की डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को कृष्णपाल (40 साल) नामक व्यक्ति के मृत पाए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले, जिससे प्रतीत होता है की उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी गिरफ्तार


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीटा-दो पुलिस थाने के अधिकारियों ने कृष्ण पाल की हत्या के आरोप में धर्मेंद्र नामक व्यक्ति को आज ऐच्छर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है. पाल सेक्टर-36 स्थित एक निर्माण स्थल पर पांच-माह से मुनीम के रूप में काम करता था.


ये भी पढ़ेंः Gurugram Crime: डांस फ्लोर पर महिला के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पति के साथ की मारपीट, 4 खिलाफ मामला दर्ज


शक के चलते व्यक्ति हत्या


उन्होंने आगे बताया कि पाल निर्माणाधीन इमारत में ही रहता था और यहां धर्मेंद्र की एक रिश्तेदार भी झुग्गी बनाकर रहती थी. पाल उसकी रिश्तेदार से बात व हंसी मजाक करता था, जिससे धर्मेंद्र को उसकी रिश्तेदार और पाल के बीच अवैध संबंध का शक हो गया. धर्मेंद्र 11 मार्च को पाल के पास पहुंचा और फिर उसने पाल पर डंडे से हमला कर दिया. वह शव को वहीं छोड़कर भाग गया. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत एक मामला दर्ज करके धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया.


(इनपुटः भाषा)