Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. साल 2018 से चल रहे गंगाजल प्रोजेक्ट को इस साल अक्टूबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे 26 सेक्टर के 6 लाख लोगों को गंगाजल मिलेगा. इस योजना के तीसरे फेज में 37.50 क्यूसेक गंगाजल (90 एमएलडी) परियोजना का 94.50 प्रतिशत काम लगभग पूरा हो चुका है. पहले इसे साल 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 में शुरू हुआ गंगाजल प्रोजेक्ट
गंगाजल प्रोजेक्ट की शुरुआत मार्च 2018 में हुई थी, जिसमें 30 नवंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. निर्धारित समय में ये कार्य पूरा नहीं हो पाया. अब अक्टूबर तक इसके पूरे होने की उम्मीद है.इस परियोजना पर 304.18 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें 228.14 करोड़ रुपये प्राधिकरण खर्च कर रहा है.


ये भी पढ़ें- Hisar Airport: 20 जून को CM सैनी करेंगे हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन, अगस्त से शुरू होंगी फ्लाइट


पाइप बिछाने के का काम
इस प्रोजक्ट में प्राइमरी ट्रीटमेंट का कार्य 100 प्रतिशत पूरा किया जा चुका हैं. वहीं  120 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो गया है और 1500 एमएमडाया की 7.8 किमी लंबाई में पाइप बिछाने के का काम किया जा रहा है. इस लाइन को चालू करने के लिए कई जगहों पर इंटर कनेक्ट भी किया जाएगा, जिसका काम चालू है. सभी काम पूरे होने के बाद लाइन की फाइनल टेस्टिंग की जाएगी और इसके बाद लोगों को गंगाजल की सप्लाई मिल सकेगी. अक्टूबर तक पानी की सप्लाई शुरू हो सकती है.


6 लाख लोगों को फायदा
गंगाजल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 26 सेक्टर में पानी की आपूर्ति की जाएगी. इन सेक्टर में 122,128,130,131,133,134,135,137,143,144,145,143बी,146,147,151,168,शामिल है. इन सभी सेक्टर में लगभग 6 लाख लोग रहते हैं, जिन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा.