Noida Mini Expressway: नोएडा के लोगों को जल्द मिलेगी जाम से राहत, बनने जा रहा मिनी एक्सप्रेस-वे, इन सेक्टरों को मिलेगा बड़ा फायदा
Noida Mini Expressway: नोएडा में लगातार जाम की स्थिती बनी हुई है, जिसकी वजह से लोगों कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए प्राधिकरण ने बड़ा लोगों की इस परेशानी को कम करने के लिए मिनी एक्सप्रेस-वे बनानी की तैयारी में है.
Noida Mini Expressway: नोएडा वासियों को जल्द ही जाम की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. हाल ही में नोएडा प्राधिकरण ने इसको लेकर एक प्लान भी बनाया है. इसके तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने के लिए एक नया रूट तैयार किया है. इस रूट के तैयार होने से नोएडा के लोगों को जाम से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा.
नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए लोगों के पास एक ही एक्सप्रेस-वे है और इन दोनों एक्सप्रेस-वे आसपास सेक्टर बनने से इस पर हमेशा जाम स्थिति बनी रही है और लोगों को कई घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ता है. इसी के साथ नोएडा के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इन्हीं परेशानियों को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने ये प्लान तैयार किया है.
ये है बड़ी समस्या
ग्रेटर नोएडा में तैयार हो रहा जेवर एयरपोर्ट और आने वाले समय में तैयार होने वाली ‘फिल्म सिटी’ की वजह से इन रूटों पर जाम की स्थिति भी बढ़ने वाली है. इसलिए नोएडा से ग्रेटर नोएडा और जेवर को जोड़ने के लिए एक नया रूट तैयार करने का प्लान बनाया जा रहा है.
इन सेक्टरों को मिलेगा बड़ा फायदा
ट्रैफिस से झूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए प्राधिकरण की योजना से सेक्टर-94 से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद को जोड़ने वाली एफएनजी (FNG) को जोड़ेगी. इसी के साथ यमुना किनारे पुश्ता रोड़ पर एलीवेटेड रोड बनाने का प्लान बनाया जा रहा है. इस रोड की लंबाई 25 किमी होगी.
इसके अलावा, सेक्टर-128, सेक्टर-135, सेक्टर-150, सेक्टर-151, सेक्टर-168, छपरौली, मंगरौली, याकूतपुर, झट्टा, बादली, सफीपुर, नंगला, नंगली, नंगली साकपुर और मोमनाथल समेत कई गावों को भी बड़ा फायदा मिलने वाला है.