Nuh Crime News: नूंह साइबर थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को दबोचा है, जो नकली डीएसपी बनकर सरपंच और पूर्व सरपंचो को झांसे में लेकर उनसे ठगी करते थे. इनमें से एक आरोपी की नूंह हिंसा में भी संलिप्तता का खुलासा हुआ है. जिनकी पहचान बदरुद्दीन और जानू के रूप में हुई है. नूंह साइबर थाना पुलिस ने एक पूर्व सरपंच की शिकायत पर दो दिन पहले ही इस संदर्भ में केस दर्ज किया था. मुख्य आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि उसके साथी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के मुताबिक रीठट गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो-तीन दिन पहले मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपना परिचय डीएसपी शमशेर के रूप में कराया. दिलबाग ने बताया कि डीएसपी शमशेर उनके जानकार थे, लेकिन लंबे अरसे से डीएसपी से बातचीत नहीं हुई थी. जिसके चलते डीएसपी का मोबाइल नंबर भी अब उनके पास नहीं था. 


ये भी पढ़ें: Fake Call का आसानी से लगेगा पता, बिना नेट ऑन किए फोन पर दिखेगी कॉलर-ID


पीड़ित दिलबाग का कहना है कि जिस नंबर से फोन आया, उसकी जांच पड़ताल की तो व्हाट्सएप प्रोफाइल पर डीएसपी शमशेर सिंह की ड्रेस में फोटो मिली. ट्रूकॉलर पर भी डीएसपी शमशेर का ही नाम सामने आया. एक दिन बाद फिर उसी नंबर से फोन आया. उस दौरान डीएसपी बने व्यक्ति ने अचानक एक पारिवारिक समस्या बताते हुए 95 हजार रुपये की मांग की. साथ ही एसबीआई बैंक खाता भी बताया. दिलबाग ने झांसे में आकर छोटे भाई से फोन-पे के माध्यम से बताए गए खाते में 95 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए. दूसरे दिन फिर डीएसपी बन फोनकर दोबारा रुपयों की मांग की तो उन्हें एहसास हुआ कि डीएसपी शमशेर के नाम पर उनसे ठगी हो गई है. जिस नंबर से डीएसपी बन मोबाइल पर फोन आया था. पीड़ित दिलबाग ने पुलिस को वह नम्बर, रुपये ट्रांसफर के स्क्रीनशॉट व व्हाट्सएप चैटिंग और ट्रूकॉलर आदि सबूत उपलब्ध करा दिए. 


साइबर थाना पुलिस ने भी इस संदर्भ में कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर दो आरोपियों को काबू कर लिया. जिनमें मुख्य आरोपी खालिद निवासी खेडली नूंह था जो नकली डीएसपी बन सरपंच और पूर्व सरपंचों को धमकी देते हुए ठगी करता था. जबकि उसका साथी आकिल इस अपराध में खालिद की मदद करता था. पूछताछ में पता चला कि बीते साल 31 जुलाई को नूंह हिंसा में भी उसकी संलिप्तता थी. जिसने अड़बर चौक पर पथराव किया, जबकि भीड़ में शामिल होकर साइबर थाना में धावा बोला था. आरोपी खालिद को एक दिन रिमांड पर लिया गया है, जबकि उसके साथी आकिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


INPUT: ANIL MOHANIA


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।