Nuh Violence Live News: मेवात के नूंह इलाके में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई आगजनी व हिंसा के बाद अंबाला समेत कई राज्यों में पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है. जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिस जवानों को अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. बावजूद इसके अंबाला के पुलिस कप्तान जश्नदीप सिंह रंधावा ने जिला के सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया है. वहीं गुरुग्राम में भी अलग अलग इलाकों में तोड़फोड़ की घटनाओं को देखते आदेश जारी किए गए. पेट्रोल पंप संचालकों को खुले में पेट्रोल-डीजल नही देने को कहा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस कप्तान जशनदीप सिंह रंधावा की मानें तो उन्होंने अलग-अलग समुदाय की शांति कमेटियों को भी अलर्ट रहने को कहा है. पुलिस कप्तान रंधावा ने जिला में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. वहीं किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी समुदायों के संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. जनता से सौहार्द व शांति से काम लेने की अपील की गई है. 


44 एफआईआर दर्ज व हिरासत में 70 लोग- CM मनोहर लाल 
इस मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल का कहना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमले की साजिश रची. कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं. इसके पीछे एक बड़ी साजिश नजर आ रही है. नूंह जिले और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस तैनात की गई है. नूंह में कर्फ्यू भी लगाया गया है और कुछ ज गहों पर धारा 144 भी लगाई गई है. करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें अब तक दो पुलिस अधिकारियों सहित 5 लोगों की जान जा चुकी है. हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.


ये भी पढ़ें: Baba Bageshwar: नूंह दंगों पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, बोले- राम यात्रा पर पत्थरबाजी राक्षसों का काम


फरीदाबाद के अलग-अलग संवेदनशील इलाकों से पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च 
वहीं बता दें मेवात, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी और सोनीपत में धारा 144 लगाई गई है तो वहीं इन जिलों में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है. फरीदाबाद में किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो इसको लेकर आज फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने फरीदाबाद के अलग-अलग संवेदनशील इलाकों से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह भी शामिल हुए.  वहीं पुलिस कमिश्नर ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों को चेतावनी दी. कहा कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो बख्शा नहीं जाएगा.


पानीपत में भी हाई अलर्ट पर इंटेलिजेंस विंग
पानीपत में भी इंटेलिजेंस विंग को हाई अलर्ट कर दिया गया है. जिसके चलते पानीपत पुलिस हर धार्मिक संगठन पर सिविल ड्रेस में नजर बनाकर रखे हुए हैं. आगजनी घटनाओं के चलते इंटेलिजेंस विंग असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को मुस्तैद है. डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने कहा कि एंटी रिजर्व पुलिस को मुस्तैदी के साथ शहर में लगा दिया गया है.उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था खराब होने पर तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया जाएगा एवं असामाजिक तत्वों के साथ किसी प्रकार का भाईचारा नहीं दिखाया जाएगा उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी .


ड्यूटी पर तैनात 2 होम गार्ड की हुई मौत, हरियाणा पुलिस से मिलेगी 57 लाख की सहायता राशि 
आपको बता दें कि गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने एक प्रेसवार्ता जारी कर कहा कि हमारे दो सहयोगियों, होम गार्ड नीरज और गुरसेव को गुरुग्राम से नूंह तक कानून व्यवस्था की गड़बड़ी के मद्देनजर तैनात किया था. जहां उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवा दी. सरकार इनके प्रियजनों को नुकसान की भरपाई कोई राशि नहीं दे रही है. वहीं इनके परिवार को हरियाणा पुलिस द्वारा 57 लाख रुपये और सहायता प्रदान की जाएगी.


हरियाणा वक्फ बोर्ड के मौजिम अब्दुल कादिर ने मेवात नूंह में हुई अहिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की है. अब्दुल कादिर का कहना है कि अंबाला और अंबाला के लोग शांतिप्रिय हैं. फिर भी पुलिस के उच्च अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा के लिए उनके समुदाय की सभी मस्जिदों और वक्फ कार्यालय पर कड़ा पुलिस का पहरा लगा दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है और दंगे फसादों में कुछ नहीं रखा. सभी को शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुल कर रहना चाहिए.