Rohtak News: सोमवार को नूंह (मेवात) में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन का बयान सामने आया है. उन्होंने नूंह में भड़की हिंसा को पुलिस प्रसाशन ओर खुफिया तंत्र का फेलियर बताया है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कल उन्हें पता चला कि आखिर मेवात को मिनी पाकिस्तान क्यों कहा जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई महीनों से हो रही थी हमले की तैयारी
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने नूंह में हुई हिंसा को पुलिस प्रसाशन ओर खुफिया तंत्र का फेलियर बताते हुए कहा कि हमें कल पता चला कि आखिरी मेवात को मिनी पाकिस्तान क्यों कहा जाता है. यहां कई महीनों से हिंदुओं पर हमले की तैयारी की जा रही थी. 


पूरी होगी यात्रा
यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया, इस पर विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि मेवात में अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को वो हर हाल में पूरा करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Gurugram Violence: नूंह के बाद गुरुग्राम में भड़की हिंसा,उपद्रवियों में मस्जिद में लगाई आग, कई लोग घायल 


कांग्रेस विधायक पर आरोप
विश्व हिंदू परिषद ने यात्रा के दौरान हिंदुओं पर पत्थर, गोली और पेट्रोल बंम से हमला करने की बात कही. इस दौरान कांग्रेस विधायक मामन खां पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा में मेवात नहीं आने की धमकी दी थी. 


6 जिलों में धारा 144
नूंह में भड़की हिंसा के बाद नूंह, गुरुग्राम,  रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद के बाद सोनीपत में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और इलाके में 13 कंपनियां तैनात की गई हैं. हरियाणा के अलावा नूंह से लगे राजस्थान के भरतपुर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भरतपुर में भी कई जगहों पर इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है. वहीं इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. 


Input- Raj Takiya