Crime News: ओम प्रकाश धनखड़ के बेटे पर हमला, सिर पर बेसबॉल बैट से किए कई वार
हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष पर बुधवार देर रात कुछ युवकों ने हमला किया. इस हमले में आशुतोष को सिर पर गंभीर चोट आई है.
Haryana News: हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष पर बुधवार देर रात कुछ युवकों ने हमला किया. इस हमले में आशुतोष को सिर पर गंभीर चोट आई है. जानकारी के अनुसार, यह घटना पंचकूला के सेक्टर 14 के पास हुई, जहां करीब आधा दर्जन युवकों ने ओपी धनकड़ के बेटे के साथ मारपीट की.
बेसबॉल के बैट से किए सिर पर वार
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने आशुतोष को उनके घर से 200 मीटर की दूरी पर रोककर हमला किया. हमलावरों ने अपनी गाड़ियों को आगे-पीछे लगाकर आशुतोष को घेर लिया और बेसबॉल बैट से उनके सिर पर कई वार किए. घटना को अंजाम देकर सभी लोग मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Delhi News: आंबेडकर पर सियासी घमासान, भाजपा निकाल लाई आतिशी का 2014 का बयान
पुलिस की कार्रवाई
आशुतोष ने तुरंत फोन करके अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. उन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. इस घटना के बाद ओपी धनकड़ और अन्य भाजपा नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
सुरक्षा बढ़ाई गई
पुलिस ने आशुतोष पर हमले के बाद ओपी धनकड़ के पंचकूला स्थित घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. सेक्टर 14 पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमले के समय शहर में नाकाबंदी की गई थी, ताकि हमलावर भाग न सकें.
सीसीटीवी फुटेज की जांच
पुलिस की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की गाड़ी का नंबर और उनके चेहरे का पता चल सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.