Panipat News: देश में लोकसभा के चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को 85000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है. विकास की परियोजनाओं के साथ-साथ हरियाणा की राजनीति में भी बड़ा उलट फेर हो चुका है. राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने पानीपत रेलवे स्टेशन पर परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 85 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं के आधारशिला रखी है जो देश की जनता के लिए बड़ी लाभदायक रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि वन नेशन वन प्रोडक्ट के पूरे देश के स्टाल लगाए जाएंगे, जिस पर सभी प्रकार का सम्मान खरीदे जा सकते है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि पानीपत रेलवे स्टेशन का 500 करोड़ में नवीनीकरण करने के साथ वंदे भारत मेट्रो दिल्ली से पानीपत का भी कार्य पूरा हो चुका है. हरियाणा में हो रहे राजनीतिक में उल्ट फेर के बारे में बोलते हुए राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने कहा कि जेपी व भाजपा के गठबंधन पर अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है इसलिए कुछ कहना उचित नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है उसके आधार पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.


ये भी पढ़ेंः Haryana Political Crisis Live: हरियाणा में मुख्यमंत्री पद से मनोहर लाल का इस्तीफा, अब किसके हाथ होगी कमान?


उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट की मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है बैठक में फैसले लिए जाएंगे, लेकिन आजाद विधायक सरकार के साथ है और सरकार के साथ ही रहेंगे. सोशल मीडिया पर हरियाणा के नए भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह व संजय भाटिया की चर्चा जोरों पर है. इस पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा संगठन संगठनआत्मक पार्टी है संगठन जो तय करता है बड़े से बड़े व्यक्ति को उसकी बात माननी पड़ती है.


वही देश में कई राज्यों के विधानसभा भंग होने की चर्चा पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच थी कि पूरे देश में इकट्ठे चुनाव होने चाहिए देश हित के साथ खर्च भी कम होंगे. इसलिए कहीं ना कहीं संभावना है कि लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं.


(इनपुटः राकेश भयाना)