20 July History: आज ही के दिन नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर रखा था पहला कदम, तस्वीरों में देखिए इतिहास

20 July History: इतिहास के पन्नों में अगर झांक कर देखा जाए तो हमारे आसपास सब नॉर्मल दिखने वाले दिन में भूत में बहुत कुछ घट चुका होता है. ऐसे में आज के दिन हम आपके पास लेकर आए हैं देश और दुनिया के इतिहास से उन चुनिंदा घटनाओं का गुच्छा, जिनके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा.

प्रिंस कुमार Jul 20, 2023, 00:43 AM IST
1/5

Neil Armstrong walks on the moon

साल 1969 Apollo 11 Mission के तहत आज ही के दिन Neil Armstrong ने चांद पर पहला कदम रखा था.

 

2/5

Bruce Lees Death Anniversary

विश्व प्रसिद्ध मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली का आज ही के दिन साल 1973 में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हुई थी.

 

3/5

First Partition of Bengal

आज ही के दिन साल 1905 में बंगाल का पहला विभाजन हुआ था.

 

4/5

Same sex marriage in Canada

साल 2005 में आज ही के दिन कैनेडा ने सेम सेक्स मैरेज की स्वीकार्यता दे दी थी.

 

5/5

World Chess Day

साल 19924 आज ही के दिन वर्ल्ड चेस डे की शुरुआत हुई थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link