29 July History: तस्वीरों में इतिहास, NASA, Hitler और Windows 10 से जुड़े हैं आज के तार
History Of 29 July: अगर इतिहास के पन्ने पलट कर देखा जाए तो हमारे रोजमर्रा वाले दिनों में भी कोई न कोई अहम घटनाक्रम घटी होती है. ऐसे में आज हम बताएंगे 29 जुलाई का इतिहास. इस दिन दुनिया के बदलाव के कई नींव रखे गए.
1/5
1958 - NASA was created
साल 1958 में आज ही के दिन U.S.A. की स्पेस एजेंसी नासा की स्थापना हुई थी.
2/5
Adolf Hitler
आज ही के दिन साल 1921 में एडोल्फ हिटलर नाजी पार्टी का नेता बना था.
3/5
Microsoft launches Windows 10
साल 2015 में आज ही के दिन माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 लॉच किया था.
4/5
International Tiger Day
आज ही के दिन साल 2010 से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की शुरूआत की गई थी.
5/5
Ishwar Chandra Vidyasagar
साल 1891 में आज ही के दिन ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने देह त्याग किया था. अपने जीवन काल में उन्होंने कई समाज को सुरधारने वाले कार्य किए.