29 July History: तस्वीरों में इतिहास, NASA, Hitler और Windows 10 से जुड़े हैं आज के तार

History Of 29 July: अगर इतिहास के पन्ने पलट कर देखा जाए तो हमारे रोजमर्रा वाले दिनों में भी कोई न कोई अहम घटनाक्रम घटी होती है. ऐसे में आज हम बताएंगे 29 जुलाई का इतिहास. इस दिन दुनिया के बदलाव के कई नींव रखे गए.

प्रिंस कुमार Sat, 29 Jul 2023-1:31 am,
1/5

1958 - NASA was created

साल 1958 में आज ही के दिन U.S.A. की स्पेस एजेंसी नासा की स्थापना हुई थी.

 

2/5

Adolf Hitler

आज ही के दिन साल 1921 में एडोल्फ हिटलर नाजी पार्टी का नेता बना था. 

 

3/5

Microsoft launches Windows 10

साल 2015 में आज ही के दिन माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 लॉच किया था.

4/5

International Tiger Day

आज ही के दिन साल 2010 से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की शुरूआत की गई थी. 

 

5/5

Ishwar Chandra Vidyasagar

साल 1891 में आज ही के दिन ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने देह त्याग किया था. अपने जीवन काल में उन्होंने कई समाज को सुरधारने वाले कार्य किए.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link