National Film Award: आलिया भट्ट समेत इन सेलिब्रिटीज को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवार्ड
69th Film Festival Award Winner List: साल 2021 में भारतीय सिनेमा द्वारा पेश किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्मान करने वाला 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है. इस फिल्म पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा सितंबर में पहले की गई थी. आज इन्हीं विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा रहा है.
Dadasaheb Phalke Award: दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला.
Best Hindi Film: निर्माता शील कुमार ने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म सरदार उधम के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार स्वीकार किया.
Best Popular Film: एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म RRR के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार स्वीकार किया. इस ब्लॉकबस्टर ने इस साल 6 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं.
National Film Best Actress Award: फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड. वहीं अपना राष्ट्रीय पुरस्कार लेने के लिए एक्ट्रेस ने अपनी शादी की साड़ी में नजर आईं.
National Film Best Actor Award: अभिनेता अल्लू अर्जुन को पुष्पा में उनके अभिनय के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.
National Film Best Supporting Actor Award: पंकज त्रिपाठी ने 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता.
National Film Best Supporting Actress Award: पल्लवी जोशी को फिल्म द कश्मीप फाइल्स के लिए मिला पुरस्कार.
National Film Best Female Playback Singer Award: सिंगर श्रेया घोषाल को फिल्म 'इराविन निज़ल' के गीत 'मायावा चयावा' के लिए सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार मिला.