Abu Dhabi Hindu Mandir Photos: अबू धाबी में बनकर तैयार हुआ पहला भव्य हिंदू मंदिर, देखिए तस्वीरें
Abu Dhabi Hindu Mandir : अबू धाबी के ठीक बाहर स्थित BAPS हिंदू मंदिर बन रहा है. जिसका 14 फरवरी को पीएम मोदी महंत स्वामी महाराज के साथ इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे. जिसकी ऊंचाई 108 फीट है और यह पूरी तरह से पत्थर से बना है. पीएम मोदी दो दिवसीय सामुदायिक कार्यक्रम `अहलान मोदी 2024` के लिए यूएई जाएंगे.
Abu Dhabi Mandir Inaugration: अबू धाबी के ठीक बाहर स्थित BAPS हिंदू मंदिर बन रहा है. जिसका 14 फरवरी को पीएम मोदी महंत स्वामी महाराज के साथ इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे.
UAE Hindu Mandir Inaugration: जिसकी ऊंचाई 108 फीट है और यह पूरी तरह से पत्थर से बना है. पीएम मोदी दो दिवसीय सामुदायिक कार्यक्रम 'अहलान मोदी 2024' के लिए यूएई जाएंगे.
Abu Dhabi Hindu Mandir: बता दें कि हाल ही में 42 देशों के राजदूतों और राजनयिकों ने बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Abu Dhabi Hindu Mandir Photos: BAPS हिंदू मंदिर भगवान स्वामीनारायण, भगवान राम, देवी सीता, भगवान कृष्ण और भगवान अय्यप्पन जैसे कई देवताओं को समर्पित है. उन्हें सातों शिखरों में से प्रत्येक के नीचे रखा जाएगा.
UAE Hindu Mandir: 27 एकड़ में फैले इस मंदिर का निर्माण 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है. इसमें दो खूबसूरत गुंबद और सात शिखर हैं, प्रत्येक अमीरात के लिए एक.