Air Force Day 2022: भारतीय वायुसेना के वो Fighter Jets, जिनका नाम सुनकर कांपते हैं दुश्मन, देखिए Photos

Powerful Fighter Jet: भारत की वायुसेना आज अपना 90वां वायु सेना दिवस मना रही है. इस दिन भारतीय वायुसेना की स्थापना की गई थी, इसलिए आज का दिन वायुसेना के रूप में मनाया जाता है. देश की वायुसेना पर सबको गर्व है. इस दिन के मौके पर भारतीय वायुसेना अपनी ताकत दिखाती है. दुनियाभर के देश अपनी देश की सेना को ताकतवर बनाने की कोशिश में रहते हैं. एयरफोर्स की मजबूती के लिए लड़ाकू विमान की जरूरत होती है. तो आज हम आपको दुनिया को शक्तिशाली लड़ाकू विमानों के बारे में बता रहे हैं जिसमे भारत के लड़ाकू विमान भी शामिल हैं.

1/6

Lockheed Martin F-22 Raptor अमेरिका वायुसेना के पास है. इस विमान की गुणवत्ता को देखते हुए अमेरिका ने किसी भी देश को नहीं बेचा है. इस जेट को लॉकहीड मार्टिन और बोइंग ने इसका निमार्ण किया है. इस विमान में सिंगल सीट, दो इंजन, हर मौसम में यह अमेरिकी विमान लड़के की ताकत रखता है. 

2/6

Lockheed Martin F-22 Raptor अमेरिका वायुसेना के पास है. इस विमान की गुणवत्ता को देखते हुए अमेरिका ने किसी भी देश को नहीं बेचा है. इस जेट को लॉकहीड मार्टिन और बोइंग ने इसका निमार्ण किया है. इस विमान में सिंगल सीट, दो इंजन, हर मौसम में यह अमेरिकी विमान लड़के की ताकत रखता है. 

3/6

J-20 यह चीन का फाइटर जेट है जिसे चेंगदू कॉपोरेशन ने बनाया है. चीन इस बात का दावा करता है कि यह विमान सटेल्थ तकनीक से लेस है. इस कारण कोई इसकी रडार नहीं पकड़ स

4/6

Sukhoi Su-57 यह लड़ाकू विमान रूस के पास है जिसे United Aircraft Corporation की सुखोई कंपनी ने इसे बनाया है. यह भी सिंगल सीट, दो इंजन और कई एक साथ करने वाला विमान है. 

5/6

Dassault Rafale यह मल्टीटास्क लड़ाकू विमान है जिसे भारत के अलावा फ्रांस भी करता है. इस विमान को फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन ने बनाया है. राफेल की1912 प्रतिघंटा की रफ्तार है, इसके साथ ही इसकी रेंज 3700 किमी है.

 

6/6

Sukhoi Su-30MKI भारत के पास मौजूद यह लड़ाकू विमान सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में से एक है. ट्विन सीट, लॉन्ग रेंज और मल्टीटास्क इस विमान को रूसी कंपनी सुखोई ने डिजाइन किया था. भारतीय कंपनी एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लाइसेंस के जरिये इस सुखोई 30 विमान को बदल कर इसका उत्पादन किया जाता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link