टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी

T20 World Cup: इस साल जून के महीने में टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में के इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाला खिलाड़ी कौन सा है.

1/5

Shahid Afridi

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 0 बार आउट होने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी है. अफरीदी ने वर्ल्ड कप इतिहास में 34 मुकाबले खेले हैं. 34 मुकाबलों की 32 पारियों में अफरीदी ने 18.82 की औसत से 546 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 5 बार जीरो पर आउट हुए हैं.

 

2/5

Tillakaratne Dilshan

श्रीलंकाई टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी टीम को अपनी बल्लेबाजी से कई मैच जिताए है. दिलशान वर्ल्ड के इतिहास में 35 मुकाबलों की 32 पारियों में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए हैं. इस दौरान वह पांच बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.

 

3/5

George Dockrel

आयरलैंड टीम के खिलाड़ी पूर्व विस्फोटक जॉर्ज डॉकरेल का रिकॉर्ड टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा है. डॉकरेल ने वर्ल्ड के इतिहास में 16 मुकाबले हैं. जिसमें उन्हें सिर्फ 8 मुकाबलों में ही बल्लेबाजी करने का मौका है. उन्होंने इस दौरान 14.28 के औसत से 100 रन ही बना पाए हैं. वहीं डॉकरेल चार बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.

4/5

Calum MacLeod

स्कॉटलैंड के खिलाड़ी कैलम मैक्लोएड ने टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 13 मैचों की 11 पारियों में चार बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं. लेकिन वह 8.45 की औसत से मात्र 93 रन ही बना सकें.

5/5

Roelof van der Merwe

साल 2009 में साउथ अफ्रीका की टीम से खेला वाले स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रोल्फ वान डर मर्व पिछली बार वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीम का हिस्सा थे.  रोल्फ वान डर मर्व ने अभी तक वर्ल्ड कप इतिहास में 21 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 21 मुकाबले की 13 पारियों में 2.11 के औसत से 19 रन ही बनाए हैं. वह 4 इस दौरान बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link