Bulldozer Action: NCR में बुलडोजर एक्शन, अवैध रूप से बनाए जा रहे शोरूम को किया ध्वस्त

नोएडा प्राधिकरण ने बरोला क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे शोरूम को ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई प्राधिकरण के दस्ते द्वारा की गई, जिसने जमीन से अवैध कब्जा हटाकर उसे वापस ले लिया. यह जमीन लगभग 600 वर्गमीटर है, जिसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है.

Deepak Yadav Jan 09, 2025, 11:54 AM IST
1/4

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

हाल ही में, नोएडा विकास प्राधिकरण ने 480 करोड़ रुपये की जमीन को भी अवैध कब्जे से मुक्त कराया है. यह जमीन सोरखा गांव के डूब क्षेत्र में स्थित थी, जहां अवैध रूप से एक कॉलोनाइजर ने कब्जा किया था. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा. 

 

2/4

पुलिस बल की मौजूदगी

बुधवार को, प्राधिकरण का एक दस्ता भारी पुलिस बल के साथ बरोला में सलारपुर हनुमान मंदिर के पास पहुंचा. यहां भू माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था और बेसमेंट बनाने का कार्य चल रहा था. प्राधिकरण ने पहले ही ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया था और अवैध निर्माण को स्वयं हटाने का निर्देश दिया था.

 

3/4

ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया

जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो प्राधिकरण ने जेसीबी की मदद से निर्माण को ध्वस्त करना शुरू किया. इस दौरान कुछ लोगों ने ध्वस्तीकरण प्रक्रिया का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा दिया. इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए जमीन को प्राधिकरण के कब्जे में ले लिया गया.  

4/4

सीईओ का निर्देश

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा या निर्माण किया है, उन्हें स्वयं इसे हटाना चाहिए. अन्यथा, ऐसे निर्माण को बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया जाएगा. प्राधिकरण का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि शहर में अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link