Career Tips: 12वीं के बाद योगा में बना सकते हैं करियर, जानें कोर्स, फीस और पूरी डिटेल

Yoga Courses: अगर आपकी भी योग में रूचि है तो इसे आप अपने प्रोफेशन में तब्दील कर सकते हैं. जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसे अपना प्रोफेशन बनाने के लिए कोर्स करना होगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

रेनू अकर्णिया Sun, 07 Jul 2024-8:34 pm,
1/7

Yoga Degree Course

Yoga Degree Course: कई यूनिवर्सिटिज योग से जुड़े सर्टिफिकेट, यूजी और पीजी कोर्स करवाते हैं. इसमें दाखिला लेने के लिए कुछ योग्ता होती है, जिसे पूरा करना जरूरी होता है. 

2/7

Yoga Degree and Certificate Course

Yoga Degree and Certificate Course: योग में शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं, जिसे किसी भी उम्र में किया जा सकता है. इसमें आप डिग्री भी कर सकते है और इसके साथ ही डिप्लोमा भी कर सकते हैं. 

3/7

Graduation in Yoga

Graduation in Yoga: अगर आप इसमें ग्रेजुएशन करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसें 12वीं के बाद आप BSc in Yoga कर सकते हो. यह कोर्स तीन साल का होता है. 

4/7

Post-Graduation in Yoga

Post-Graduation in Yoga: BSc के बाद MSc योग में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, उपनिषद, योग थेरेपी की पढ़ाई कर सकते हैं.  

5/7

BA and MA in Yoga

BA and MA in Yoga: इसके अलावा आप योग में बीए और फिर एमए कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें डिप्लोमा भी करते हैं. 

 

6/7

Yoga Teacher Courses

Yoga Teacher Courses: इसके आधार आप स्कूलों में या कई संस्थानों में योग टीचर के पद पर अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है. 

 

7/7

Yoga Courses Fee

Yoga Courses Fee: योग के ग्रेजुएशन कोर्स में सालाना फीस 75 हजार से 90 हजार रुपये तक होती है. एमए कोर्स में 60 हजार से 70 हजार रुपये के बीच होती है. वहीं सरकारी संस्थानों में योग कोर्स की फीस इससे भी कम होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link