Chhath Puja 2024: दिल्ली-हरियाणा के CM समेत इन नेताओं ने मनाई छठ, डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
Chhath Puja 2024: देशभर में छठ पूजा का महापर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. 5 नवंबर से शुरू हुए इस महापर्व का आज तीसरा दिन है. सभी व्रतियों ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया. इतना ही दिल्ली और हरियाणा के सीएम समेत की वरिष्ठ नेताओं भी छठी मैया की पूजा की. आइए आपको तस्वीरों दिखाते हैं.
Chhath Puja 2024
Chhath Puja 2024: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बालमुकुंद खंड, गिरि नगर में छठ पूजा घाट पर छठ पूजा मनाई. आतिशी सूर्यदेव को अर्घ्य देती हुईं नजर आईं.
Delhi CM Atishi
Delhi CM Atishi: इस अवसर पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि मैं सभी पूर्वांचली भाइयों-बहनों और दिल्ली के सभी निवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देती. आज दिल्ली में छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा आज दिल्ली के सभी लोगों की समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए छठी मैया और भगवान भास्कर से प्रार्थना की.
Haryana CM Nayab Saini
Haryana CM Nayab Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में छठपूजा का अनुष्ठान किया. वह भी पानी में खड़े होकर पूजा करते नजर आए.
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में छठ पूजा के तीसरे दिन छठ पूजा का अनुष्ठान किया.
Manish Sisodia
Manish Sisodia: इसके अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी इस मौके पर पटपड़गंज विधानसभा के वेस्ट विनोद नगर में श्रद्धालुओं के बीच छठ घाट पर पहुंचे. लोगों को शुभकामनाएं दी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि छठ महापर्व एक दिल्ली ओर हिंदुस्तान की आध्यात्मिक यात्राओं का एक हिस्सा है. आज के दिन लाखों महिलाएं तीन दिन की कठिन तपस्या के बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठ महापर्व मानती है. इस कठिन तपस्या में सरकार जितनी अधिक सुविधाएं श्रद्धालुओं को दे सकती है देती है.
Bansuri Swaraj
Bansuri Swaraj: दिल्ली में छठ पूजा के तीसरे दिन भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने डूबते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया.