Delhi: AAP ने शुरू किया `सत्यमेव जयते` DP कैंपेन, सोशल मीडिया पर नेताओं ने बदली फोटो

AAP Satyamev Jayate DP Campaign: आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार से सत्यमेव जयते DP कैंपेन की शुरुआत की है, शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका ऐलान किया. AAP के कैंपेन की शुरुआत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `X` पर मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज,गोपाल राय, राघव चड्ढा सहित AAP के सभी नेताओं ने सत्यमेव जयते की डीपी लगा ली है.

दिव्या अग्निहोत्री Tue, 13 Aug 2024-5:48 pm,
1/5

सत्यमेव जयते DP कैंपेन

कैबिनेट मंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. 17 महीने तक सच्चाई के लिए लड़ते हुए आज मनीष सिसोदिया जी हम सबके बीच हैं. सच्चाई की इस जीत के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी 'सत्यमेव जयते' DP कैंपेन शुरू कर रही है.

 

2/5

आतिशी ने बदली डीपी

आतिशी ने कहा कि आज से तानाशाही के खिलाफ सच्चाई की इस जंग में आम आदमी पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता के सोशल मीडिया अकाउंट पर यही DP होगी.

 

3/5

सौरभ भारद्वाज

आतिशी के 'सत्यमेव जयते' DP कैंपेन के ऐलान के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डीपी चेंज कर ली है. 

 

4/5

गोपाल राय

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदल ली है. 

 

5/5

राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने भी मंत्री आतिशी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर अपनी डीपी चेंज कर ली है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link