Earth Hour: दिल्ली में एक घंटे के लिए हुआ ब्लैक आउट, सामने आई तस्वीरें
पूरे विश्व में 23 मार्च 2024 को अर्थ आवर दिवस मनाया गया. वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (World Wide Fund for Nature/World Wide Fund) की तरफ से हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को अर्थ आवर डे का मनाया जाता है.
1/5
India Gate: दिल्ली में Earth Hour मनाने के लिए इंडिया गेट पर एक घंटे के लिए लाइटें बंद कर दी गईं.
2/5
Kolkata Howrah Bridge: कोलकाता में 'अर्थ आवर' मनाया जा रहा है, जिसको लेकर हावड़ा ब्रिज पर लाइटें बंद कर दी गई हैं.
3/5
Akshardham Temple: Earth Hour के मौके पर अक्षरधाम मंदिर में रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक एक घंटे के लिए लाइटें बंद कर दी गईं.
4/5
Mumbai: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक एक घंटे के लिए लाइटें बंद की गईं.
5/5
Assam: असम में 'अर्थ आवर' के मौके पर असम विधानसभा की लाइटें बंद कर दी गई हैं.