Flyover: दिल्ली के लोगों नहीं मिलेगा जाम, CM आतिशी ने किया पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन

दिल्ली में आधारभूत ढांचों के विकास का सिलसिला जारी है, जो शहर के यातायात को सुगम बनाने के प्रयासों का हिस्सा है. गुरुवार, 2 जनवरी 2025 को, मुख्यमंत्री आतिशी ने पंजाबी बाग के सिक्स लेन क्लब रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस फ्लाईओवर के चालू होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल गई है.

Deepak Yadav Jan 05, 2025, 14:55 PM IST
1/5

मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्र के इशारे पर गलत आरोपों में कैद किया गया है, लेकिन इससे दिल्ली के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को वे कैद नहीं कर सके. पंजाबी बाग फ्लाईओवर इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है. पंजाबी बाग फ्लाईओवर के चालू होने से लोगों को तीन रेड लाइट पर जाम में फंसने से निजात मिलेगी. यह फ्लाईओवर 1.1 किलोमीटर लंबा है और प्रतिदिन करीब 3 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इससे यातायात की स्थिति में सुधार होगा और लोगों का समय बचेगा.

2/5

पर्यावरण पर प्रभाव

सीएम आतिशी ने बताया कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर के चालू होने से 65 हजार पेड़ों जितना लाभ लोगों को प्रदूषण से मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जितने फ्लाईओवर बनवाए हैं, उतने किसी अन्य सरकार ने नहीं बनवाए. आप सरकार ने दिल्ली में 39 फ्लाईओवर बनवाए हैं.

 

3/5

परियोजना का महत्व

पंजाबी बाग फ्लाईओवर 1.5 किलोमीटर लंबा है और यह पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर का हिस्सा है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 352.32 करोड़ रुपये है.

4/5

ईंधन की बचत

पीडब्लूडी के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर से 1.6 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होने और उत्तर और दक्षिण दिल्ली क्षेत्रों के बीच यात्रा के समय को कम करके सालाना 18 लाख लीटर ईंधन की बचत होने की उम्मीद है.

5/5

उद्घाटन में देरी

बता दें कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर अगस्त 2024 से बनकर तैयार था, लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हो सका क्योंकि बीच में लगे एक पेड़ को काटने की वन विभाग से अनुमति नहीं मिली थी. इस फ्लाईओवर का उद्घाटन पेड़ पर बैरिकेडिंग करके और उसके चारों ओर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाकर किया जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link