Delhi MCD Election Voting News: वोटिंग के बाद CM केजरीवाल, मनोज तिवारी, अनिल चौधरी क्या बोले?
दिल्ली नगर निगम चुनाव के आज वोटिंग हो रही है. सुबह से दोपहर 12 बजे लोगों का रुझान कम देखने को मिला. दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान. अब लोग घरों से निकलने लग गए हैं. पोलिंग सेंटर्स पल लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी भी जारी है.
कट्टर ईमानदार को दें वोट- CM केजरीवाल
वोट देने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें.आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें.अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है. केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइन पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
दिल्ली सीएम केजरीवाल की पत्नी ने जनता से की अपील
वोट देने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवा ने जनता से वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अपनी दिल्ली शिक्षित और स्वस्थ तो हो ही रही है. अब इसको स्वच्छ और सुंदर भी बनाना है. अपने वोट की ताक़त यूज करें.
दिल्ली का कूड़ा साफ करेंगे- डिप्टी सीएम सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे. MCD का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना, व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना, गलियां बनवाना, पार्कों की सफाई करनवाना है. आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ, स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं.
गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव- अजय माकन
ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं. पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी. 2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे. इस बार भी हम अच्छा प्रदर्श करेंगे.
देश को बेहतर बनाने के लिए वोट करने आई हूं- सोनम
मैं आज पहली बार मतदान करने आई हूं, इसे लेकर मैं उत्साहित हूं.जितना ज़रूरी इस देश में रहना है उतना ही ज़रूरी हमें देश को और बेहतर करने की दिशा में मतदान करना है.मेरे लिए महिला सुरक्षा, सफाई, सड़कें बनवाना यह प्राथमिकता है.
वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं- चौधरी अनिल कुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन की लापरवाही भी देखने को मिली. यहां से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब था. उन्होंने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है. अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है, ना मेरा नाम दिख रहा है, मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतज़ार कर रहा हूं.
एकीकरण के बाद पूरा बजट मिलेगा- भाजपा उम्मीदवार, राज रानी
MCD के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा.AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे.जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा. मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100% समर्थन है.
दिल्ली सरकार ने टैक्स का पैसा बहाया- गौतम गंभीर, सांसद, ईस्ट दिल्ली
हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है.प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते.
दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए- मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा नेता
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग एक्सटेंशन में पिंक पोलिंग बूथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि जैसे पूरा देश तरक्की कर रहा है वैसे ही दिल्ली भी तरक्की करे, इसके लिए लोगों को मतदान करने की ज़रूरत है. दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए.
हमें जनता पर भरोसा- केंद्रीय मंत्री, मिनाक्षी लेखी
हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. हर मुद्दे के ऊपर काम किया है. मैं केजरीवाल जी के बयान से सहमत हूं कि ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार CM, उप-CM और अन्य मंत्री हैं उनका रिकॉर्ड तो जनता के सामने है.
ये वेक-अप कॉल- केंद्रीय मंत्री, हरदीप सिंह पुरी
ये चुनाव दिल्ली के लिए वेक-अप कॉल हैं. 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है. हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि अगले 4-5 साल में हम तीसरे (अर्थव्यवस्था) स्थान पर जा रहे हैं. इसलिए हमें ये भी देखना होगा कि हम राजनीति के किस ब्रांड को चुन रहे हैं.
वोटर लिस्ट में धांधली हुई- मनोज तिवारी, बीजेपी, सांसद
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने वोटर्स लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो लोगो 30 साल से वोट देते आ रहे हैं, उनका मतदाता सूची से गायब. ऐसे वार्डों में फिर से वोटिंग होनी चाहिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया मत का इस्तेमाल
दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा नेता एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वेस्ट पटेल नगर में मतदान किया.