Delhi Metro: जनकपुरी पश्चिम से RK आश्रम के बीच दौड़ेगी मेट्रो, जानें किसे मिलेगा फायदा

Delhi Metro: दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग मेट्रो कॉरिडोर पर जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक 2.5 किलोमीटर हिस्सा इस महीने के अंत तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस रूट पर मेट्रो का संचालन शुरू होने से कृष्णा पार्क, मीरा बाग सहित आस-पास के लोगों को फायदा मिलेगा.

दिव्या अग्निहोत्री Sat, 03 Aug 2024-11:54 am,
1/5

सेफ्टी इंस्पेक्शन पूरा

दिल्ली मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने हाल ही में कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन का निरीक्षण किया है. ये चौथे फेस में खुलने वाला पहला खंड होगा. 30 जुलाई को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) द्वारा इस  सेक्शन का सेफ्टी इंस्पेक्शन किया गया. 

 

2/5

सुझाव होंगे शामिल

प्रबंध निदेशक विकास कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,सेफ्टी इंस्पेक्शन का काम पूरा हो चुका है. इसमें सभी सिफारिशों को शामिल किया जाएगा. 

 

3/5

अगस्त में शुरुआत

DMRC द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगस्त महीने के अंत तक जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन हिस्से को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. 

 

4/5

मैजेंटा लाइन विस्तार

जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक बनने वाला मेट्रो का यह रूट मेजेंटा लाइन का विस्तार होगा. ये रूट भूमिगत है, जिसमें केवल एक भूमिगत स्टेशन कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन होगा. 

 

5/5

कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन

कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन पर फुल-स्क्रीन प्लेटफॉर्म डोर (FSD) भी होंगे. ये दरवाजे भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link