Delhi Metro: दिल्लीवाले दें ध्यान! फेज-3 की मेट्रो ने किया ये बड़ा बदलाव, यहां जानें पूरी बात
Delhi Metro News: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही ट्रेनों का आना जाना शुरू है जाता है. वहीं संडे को ट्रेनों से आए लोग रेलवे स्टेशन से निकलेन के बाद मेट्रो से जहां जाना होता है वहां तक पहुंचे ही नहीं पाते है. कई बार को मेट्रों के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. आइए जानते हैं क्या है इसका कारण
Hazrat Nizamuddin
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे से आने वाले यात्री संडे को जहां जाना होता है वहां तक पहुंच ही नहीं पाते हैं. इसका कारण है कि पिंक लाइन संडे के दिन खुलता ही सुबह 8 बजे के आस-पास है. ऐसे में सुबह 6 या 7 बजे ट्रेन से आए लोग 8 बजे तक मेट्रो का ही इंतजार करते रह जाते हैं
Noida Electronic City
इसी कारण से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से ब्लूलाइन के माध्यम से दिल्ली आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच सेवा 8 बजे शुरू होती है. वहीं द्वारका के लिए नोएडा सिटी सेंटर से सुबह से 6 बजे से ही मेट्रो चलने लगती है
Delhi Metro
वहीं फेज-3 में बनी लाइनों और पुरानी लाइनों के एक्सटेंशन पर संडे के दिन लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर कई बार DMRC के शिकायतों मिल चुकी हैं. इसी को लेकर DMRC ने संडे के दिन फेज-3 की लाइनों पर टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला किया है. इस फैसले को 25 अगस्त से लागू किया जा रहा है
Dilshad Garden
DMRC के अनुसार, दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के शहीद स्थल (नया बस अड्डा), नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से वल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह स्टेशन के मध्य 25 अगस्त से हर रविवार को सुबह 6 बजे मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू कर दी जाएगी
Botanical Garden
वहीं मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट और द्वारका से ढांसा बस स्टैंड के बीच रविवार को सुबह 7 बजे के आस-पास मेट्रो चलेगी. अभी तक इन सभी मार्गों पर सुबह 8 बजे से मेट्रो शुरू होती थी
Metro
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल का अनुसार, पहले से चलने वाली मेट्रो लाइनों और फेज-3 में किए गए एक्सटेंशन ट्रेनों की समय में सिमिलरटी लाने के लिए फेज-3 में बनी नई लाइनों पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए सहूलियत रहे इसके लिए यह निर्णय लिया गया है
Students
समय के बदलाव से छात्रों को भी काफी लाभ पहुंचेगा. जिस दिन जरूरी परीक्षाएं होंगी उस दिन छात्र आसानी से सुबह से ही मेट्रो की सर्विस ले सकेंगे. आने वाले संडे से यह लागू हो जाएगा.