बरसात में घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
Monsoon safety precautions: भीषण गर्मी के बाद मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में आपको घर से निकलने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं किन बातों का रखें ध्यान.
भीषण गर्मी के बाद बारिश भी शुरू हो गई है.ऐसे में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. ऐसे में हमें बाहर निकलने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.
जिन लोगों को इस मौसम में बाहर जाना पड़ रहा है वह बारिश के दौरान पैदल चलने से बचें. ऐसे इसलिए क्योंकि पानी की गहराई आपको धोखा दे सकती है.
अगर आपको बार-बार बाहर जाने की जरूरत पड़ रही है तो खुद के लिए वाटरप्रूफ जूते और रेन गियर जरूर खरीद लें, क्योंकि गीले जूते और कपड़े आपकी तबीयत खराब कर सकते हैं.
बारिश के मौसम में गाड़ी धीमी गति से चलाना चाहिए, क्योंकि सड़क पर फिसलन बहुत ज्यादा होता है. गाड़ी धीमी गति से चलाने से आप खुद के साथ-साथ सामने वाले को भी सुरक्षित रखते हैं
बारिश के पानी को अपने घर के आस-पास के कंटेनरों में जमा न होने दें. इससे मच्छरों का खतरा बढ़ सकता है. ये डेंगू बुखार और मलेरिया जैसी बीमारियों को फैला सकते हैं