Delhi NCR Weather: दिल्ली में कोहरे और स्मॉग को लेकर अलर्ट जारी, जानें 6 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट बदलता दिखाई दे रहा है. लोगों को सुबह, शाम और रात के समय ठंड का अहसास हो रहा है. तो वहीं दिन में लोगों को तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं दिसंबर के पहले चार से लेकर पांच दिनों में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है.
अक्टूबर और नवंबर के महीने में गर्मी के कई पुराने रिकॉर्ड टूटे, अब दिसंबर की शुरुआत भी कुछ नवंबर के महीने की तरह ही हो रही है. अक्टूबर और नवंबर में राजधानी का मौसम पूरी तरह से शुष्क दिखाई दिया था. वहीं दिल्ली-एनसीआर में अभी करीब दस तक बारिश पड़ने की संभावना नहीं है .
मौसम विभाग के मुताबिक बीते शनिवार के दिन अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री रहा, जो कि सामान्य तापमान से भी एक डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम था.
वहीं रविवार को सुबह के समय हल्के से मध्यम का कोहरा पड़ने के आसार है. इसके बाद शाम के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है.
3 से 5 दिसंबर तक हल्के से मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है. इस दौरान स्मॉग भी बना रहेगा. अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
दिसंबर में तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने के आसार है. 6 दिसंबर के दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.