Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में शुरू होगी कंपाने वाली ठंड, कोहरे को लेकर IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में जैसे-जैसे यह महीना बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली में हल्की-हल्की ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही कंपा देने वाली ठंड की शुरुआत होने जा रही है. क्योंकि पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है.
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. वहीं ठंडी हवाएं भी चल रही है. जिससे लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है.
मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ठंड काफी हद तक बढ़ सकती है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शाम और रात के समय अधिक कोहरे रहने का अनुमान है.
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से दिखने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को धुंध के साथ-साथ कोहरा छाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिस वजह से विजिबिलिटी कम देखने को मिली सकती है. सुबह, रात और शाम के लिए ऑरेंज अलर्ट को जारी किया गया है. यानी की सुबह-शाम और रात के समय लोग सफर में सावधानी जरूर बरतें.
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, वहीं गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.