Delhi NCR Weather: पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली-NCR से अब ठंड दूर नहीं
नवंबर के महीने का पहला हफ्ता पूरी तरह से बीत चुका है, लेकिन उसके बाद भी दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का कोई नामोनिशान तक नहीं दिखाई दे रहा. सिर्फ सुबह और शाम के समय ही सर्दी का सितम बना हुआ है.
आपको बता दें कि मौसम केंद्र के मुताबिक 15 नवंबर तक फिलहाल दिल्ली में तापमान गिरने की कोई संभावना नहीं है. 20 नवंबर तक हालात ऐसे ही बने रहने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में 20 नवंबर तक हालात ऐसे ही बने रहने की संभावना है.
आज यानी के सोमवार को सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. लेकिन मौसम साफ रहेगा और धूप रहेगी. ऐसा ही गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में भी देखने को मिलेगा. इन शहरों में भी मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी.
दिल्ली में आज यानी कि सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 से 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं नोएडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहने की संभावना है.
गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. वही गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.