Delhi NCR Weather: जानें क्या दिल्ली-NCR में आज और कल भी पड़ेगी बारिश, कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली एनसीआर में 27 और 28 दिसंबर की रात को लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा है. बारिश के चलते अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. न्यूनतम तापमान भी 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. बारिश की वजह से लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे हैं. लोग अब अपने घरों में हीटर और ब्लोअर के सामने बैठना पसंद कर रहे हैं.
दिल्ली की व्यस्त सड़कों और बाजारों में भी दो दिन से कम ही लोग नजर आ रहे हैं, जिससे शहर का माहौल काफी सुस्त हो गया है.
बारिश का अंत
दिल्लीवासियों के लिए एक राहत की खबर है कि रविवार को बारिश का सिलसिला थम जाएगा. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज से मौसम ठंडा रहेगा और 31 दिसंबर तक बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
कोहरे का येलो अलर्ट
दिल्ली मौसम केंद्र ने नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को पूरे दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन कोहरा और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी.
भविष्य का पूर्वानुमान
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाओं का सिलसिला कल से शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 1 से 6 जनवरी के बीच हिमालयन रीजन में एक और पश्चिमी विक्षोभ बनता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन इसका असर दिल्ली एनसीआर पर कितना पड़ेगा, इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है.