Delhi NCR Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से दिल्ली-NCR में चलेगी ठंडी हवा, मौसम विभाग का अनुमान आज से बढ़ेगी सर्दी
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. तापमान 10 डिग्री से सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है. इसके साथ ही रातें भी बेहद सर्द हो रही है. वहीं दिल्ली में दिन के समय तापमान भी जल्द गिरना शुरू हो जाएगा.
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार देखने को मिला है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स जो कि 500 के करीब चल रहा था. वह अब 383 आ गया है, जो कि अच्छा संकेत भी है.
वहीं नोएडा और गाजियाबाद का अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही स्थिर रहेंगे. दोनों ही जिलों में आज यानी की शुक्रवार के दिन हल्की हवाएं चलाने की अनुमान है.
गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चल रही है, जिसका असर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में देखने को मिलेगा. वहीं 4 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.
वहीं दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के समय कोहरा पड़ने का अनुमान है, जबकि दोपहर के समय मौसम साफ हो जाएगा और हल्की धूप छाई रहेगी. वहीं मौसम क्रेंद ने आज से दिल्ली में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया.