Delhi NCR Weather: दिल्ली में छाया रहेगा कोहरा, NCR के इन इलाकों में कल होगी बारिश, IMD ने जारी किया नया अपडेट
उत्तर भारत समेत कई राज्यों में अब ठंड का असर होने लगा है. जैसे-जैसे नवंबर का महीना शुरू हुआ है, तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है. सुबह और शाम को ठंड का अहसास होने लगा है, जिससे लोगों को सर्दियों की दस्तक का अनुभव हो रहा है.
दिल्ली में रात का तापमान
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां रात का तापमान गिरने से रातें सर्द होने लगी हैं. सुबह और शाम को ठंड का अहसास बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि जैसे-जैसे समय बीतेगा, तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। इस प्रकार, दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है.
11 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम
वहीं आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर 6 से 11 नवंबर तक आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
वहीं दिल्ली में आने वाले तीन दिन यानी की 8 नवंबर तक मौसम देखा जाए तो आसमान साफ रहेगा. इस दौरान हवा की गति धीरे होने से धुंध, कोहरा या स्मॉग देखने को मिल सकता है.
नोएडा और गाजियाबाद में बारिश की संभावना
गाजियाबाद और नोएडा में मौसन साफ रहेगा, लेकिन कल यानी की गुरुवार को नोएडा और गाजियबाद में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की अनुमान है. वहीं इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और शुष्क बना रहेगा. वहीं इन जिलों में आने वाले समय में लोगों को सर्दी का एहसास होने लगेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज यानी की बुधवार के दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 17, वहीं गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.