Delhi NCR Weather: दिल्ली-NCR में लगातार दो दिन होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह बूंदाबांदी हुई, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश के कारण अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
बादल और कोहरा
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. सुबह के समय स्मॉग के साथ हल्का से मध्यम स्तर का कोहरा भी देखने को मिल सकता है.इससे दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के वक्त हल्की वर्षा की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ेगी.
तापमान
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसी के साथ, मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान, कई जगहों पर मध्यम स्तर का कोहरा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा हो सकता है.
दृश्यता की स्थिति
मध्यम स्तर के कोहरे में न्यूनतम दृश्यता 200 से 500 मीटर तक होती है, जबकि घने कोहरे में यह 50 से 200 मीटर तक घट सकती है.
आगामी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर की रात एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बृहस्पतिवार की देर रात हल्की बारिश की संभावना है.इसके अलावा, शुक्रवार और शनिवार(27-28 दिसंबर) को भी हल्की वर्षा हो सकती है.
पिछले तापमान का रिकॉर्ड
रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग के पास मध्यम स्तर के कोहरे के कारण सुबह न्यूनतम दृश्यता 400 मीटर रही.