Delhi-NCR Weather: यहां होगी बारिश और फिर होगी ठिठुरन भरी सर्दी की एंट्री, जानें दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम

Delhi NCR Weather Update: अक्टूबर का महीना दो दिन में खत्म हो जाएगा, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. मंगलवार को दिन में धूप निकलने से गर्मी का है. दिल्ली-एनसीआर में छोटी दिवाली के दिन कैसे रहेगा मौसम?

रेनू अकर्णिया Tue, 29 Oct 2024-10:44 pm,
1/5

Delhi-NCR Winter

Delhi-NCR Winter: मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने लगेगी, जिससे लोग गर्म कपड़े पहनने की जरूरत कर देंगे. वहीं 15 नवंबबर के बाद से ठंड और ठिठुरन बढ़ने लगेगी. 

 

2/5

Delhi NCR Weather Forecast

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आसमान साफ रहने के अनुमान है और अधिकतम तापमान 34-32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकेगी. 

 

3/5

Delhi-NCR Temperature Today:

Delhi-NCR Temperature Today: बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 35 डिग्री, गुरुग्राम में 33 डिग्री, गाजियाबाद में 32 डिग्री, नरेला में 32 डिग्री और नोएडा में 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.

 

4/5

DelhI Pollution

DelhI Pollution: विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में रही, जिससे प्रदूषण बिखरने में बाधा उत्पन्न हुई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार सुबह 6:15 बजे दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 275 था. 

 

5/5

Rain Alert

Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल, लक्षद्वीप और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अलग-अलग गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link