Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर आया मौसम विभाग का अपडेट, जानें बरसात होगी या नहीं
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में बर्फबारी देखने को मिली है. लाहौल-स्पीति के कोकसर और सिस्सू के साथ-साथ कुल्लू जिले के सोलंग, मारी और गुलाबा में बर्फ की चादर बिछ गई है. अटल टनल रोहतांग, कुंजुम दर्रा और बारालाचा में भी हिमपात हुआ है.
दिल्ली में एक बार फिर से दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान दोनों हरी सामान्य से ज्यादा रहे. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अब तापमान में जल्द गिरावट देखने को मिलेगी.
अगले छह दिन अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला था, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल आई और धुंध साफ होती चली गई.
मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं सोमवार के दिन न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग का अनुमान का अनुमान है कि दिल्ली में इस हफ्ते अधिकतम तापमान 27 से 25 डिग्री के आसपास, वहीं न्यूनतम तापमान 12 से 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं इसके बाद 27 सो 30 नवंबर के दौरान हवा की स्पीड 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. हालांकि सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं दिन में मौसम के साफ रहने के आसार है.
30 नवंबर तक बारिश के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक बारिश नहीं होगी और मौसम शुष्क रहेगा. वहीं पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में देखा जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के इलाकों में तापमान में धीरे-धीरे कमी देखने को मिलेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.