Delhi Weather: नवंबर का महीना शुरू सर्दी अब भी गायब, जानें अगले 10 दिन दिल्ली में कितना रहेगा तापमान
अक्टूबर का महीना बीत जाने के बाद अब नवंबर का महीना शुरू हो चुका है. लेकिन सर्दी का अभी भी अता-पता नहीं है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों को अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है. इस समय अधितकम और न्यूनतम तापमान दोनों बढ़े हुए है.
अनुमान के अनुसार 2 से 6 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं 7 से 11 नवंबर तक अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बीते शनिवार के दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री से अधिक 17.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को तापमान में मौसम के परिवर्तन की कोई विशेष संभावना नहीं है.
आज यानी की रविवार के दिन न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अनुमान के अनुसार 8 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.