Delhi News: श्रीराम सेंटर में रश्मिरथी की संगीतमय प्रस्तुति से दर्शक हुए भावविभोर, कुंती के किरदार ने दिल को छुआ

Delhi News: बिहार की राजधानी पटना के रंगमंच से लेकर देश की राजधानी दिल्ली के रंगमंच पर बिहार के कलाकारों का अदभुत प्रदर्शन किया. जहां दिल्ली के श्रीराम सेंटर में प्रवीण स्मृति नाट्योत्सव का समापन समारोह का में महाभारत के हिस्से का मंचन किया गया.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 11 Dec 2024-2:14 pm,
1/5

दिल्ली के श्रीराम सेंटर में प्रवीण संस्कृति मंच की ओर से चल रहे पांच दिवसीय प्रवीण स्मृति नाट्य उत्सव का समापन समारोह पर रश्मिरथी की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर किया. कुंती के किरदार निभाने दिल्ली से अभिनेत्री लक्ष्मी मिश्रा किरदार के साथ न्यायसंगत दिखी और अपने अभिनय की बारीकियों से दर्शकों तक अपनी पीड़ा पहुंचाने में कामयाब रही.

 

2/5

मंचीय प्रस्तुति में गायन मंडली की तान, मंच की आकृति व पात्रों के अभिनय ने कला -प्रेमियों को पूरे नाटक में बांधे रखा. नाटक अपने संवाद की अदायगी के साथ बढ़ता गया जो दर्शकों को अपनी ओर खींचता रहा. एक-एक कर जबरदस्त संवाद ने सभी को बांधे रखा. 

 

3/5

नाटक रश्मिरथी का मंचन दिल्ली के श्री राम सेंटर में प्रवीण सांस्कृतिक मंच की ओर से पटना नगर निगम के सौजन्य से पांचवी प्रस्तुति के तौर पर की गई. जिसका निर्देशन वरिष्ठ रंग निर्देशक रंगकर्मी विज्येंद्र कुमार टाक ने किया. खासकर कर्ण का किरदान निभाने मुंबई से आए वरिष्ठ रंगकर्मी हेमंत माहौर के अभिनय की दक्षता ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. नाटक के प्रायः सभी पात्र मृत्युंजय, मनीष, जहांगीर, स्पर्श, सौरव, राहुल ने वीर रस में संवाद अदायगी कर अपने किरदार को स्थापित करने में कामयाबी हासिल की. कृष्ण की भूमिका निभाने वाले डॉ कुमार विमलेंदु की उच्च श्रेणी की काबिलियत दिल्ली के दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ने में कामयाब रहाय.  

 

4/5

रश्मिरथी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी का खंड काव्य है, जिसमें  महाभारत  का अनुपम दानी कर्ण  का चित्रण  मिलता है. रश्मिरथी  का अर्थ होता है, सूर्य की किरणों का रथ. सूर्य के बेटे  कुंती पुत्र महारथी कर्ण का यशोगान करना ही काव्य का उद्देश्य है. कर्ण की कथा की पृष्टभूमि में वह अपनी मां से ठुकराया हुआ पात्र है.

 

5/5

पूरे महोत्सव की सफलता का पूरा श्रेय सीता साहू, महापौर,  पटना नगर निगम, हरजोत कौर बम्हरा (भा.प्र.से.) अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, अनिमेष पाराशर, नगर आयुक्त, पटना नागर निगम डॉक्टर अजय कुमार पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आई एम ए. इस कार्यक्रम के संयोजक इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी पार्षद सह सदस्य शसक्त स्थायी समिति पटना नगर निगम को जाता है. कार्यक्रम के अंत में इस बार का प्रवीण स्मृति सम्मान बिहार के ही रहने वाले युवा रंगकर्मी राजीव रंजन झा को देने का ऐलान मंच से किया गया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link