Delhi Ramlila 2024: लाल किले की लव-कुश रामलीला इस बार होगी खास, AI का होगा इस्तेमाल
Delhi Ramlila 2024: दिल्ली में गुरुवार से शारदीय नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है. इसके साथ ही रामलीला का मंचन भी शुरू हो जाएगा. जिल्ली में जगह-जगह पर रामलीला का आयोजन किया जाता है. जहां जाकर लोग राम कथा का आनंद लेते हैं.
Delhi Ramlila Maidan
Delhi Ramlila Maidan: देश की राजधानी दिल्ली कल से पूरी तरह से राम मय हो जाएगी कल गणेश पूजन के साथ विधिवत रूप से दिल्ली में रामलीला की शुरुआत होगी, जिसको लेकर लगभग सभी तयारी पूरी हो गई है.
Red Fort Ramlila 2024
Red Fort Ramlila 2024: लाल किले पर होने वाली लव कुश रामलीला के आयोजक का कहना है कि इस बार एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ओटीटी कलाकार इस बार लीला मंचन करेंगे सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए है.
Rohini Ramlila
Rohini Ramlila: रोहिणी के जापानी पार्क में जहां मैत्री संदेश सांस्कृतिक क्लब की ओर से भावी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला का लगातार यहां कई वर्षों से आयोजन किया जा रहा है.
Ramlila in Delhi
Ramlila in Delhi: रोहिणी में रामलीला के मंचन की करें तो कई हजारों की संख्या में लोग लीला देखने के लिए आते हैं और भाव झूठों का आनंद लेते हैं. छोटे-छोटे बच्चे झूले झूलते हैं और रामलीला का आनंद उठाते हैं.
Ramlila
Ramlila: यहां पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है, जिससे आने वाले जो छोटे बच्चे हैं वह काफी कुछ सीखते भी हैं. यहां रामलीला की सुरक्षा के पूरे व्यापक इंतजाम किए गए हैं.