Delhi School Holiday: दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी इस दिन शुरू
School summer Holiday: फरवरी के खत्म होते ही गर्मी का एहसास होने लगता है. ऐसे में बच्चों के मन में बस एक ही सवाल होता है वो हैं कि गर्मी की छुट्टी कब से होगी. दिल्ली सरकार ने प्रदेश के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शैक्षणिक वर्ण 2024-25 का कैलेंडर जारी कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है इस कैलेंडर में.
गर्मी के शुरू होते हैं बच्चों के मन में एक ही सवाल आता है वो है आखिर गर्मी की छुट्टी कब से होगी. वहीं दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 का स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है.
शिक्षा निदेश ने प्रदेश के सभी स्कूलों को यह बताने का निर्देश दिया है कि छुट्टियों और शैक्षणिक सत्रों की घोषणा से पहले ये जान लें कि वर्ष में 220 दिन पूरा करना जरूरी है.
बता दें कि दिल्ली के स्कूल कैलेंडर 2024 के अनुसार, इस साल समर वेकेशन 11 मई से 30 जून 2024 तक रहेगा. वहीं 28 जून से सभी बच्चे स्कूल आने लगेंगे, क्योंकि पतझड़ के मौसम में भी 3 दिन की छुट्टियों दी जाएंगी.
बता दें कि जून के महीने में 17 तारीख को ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी मिलेगी.वहीं मुहर्रम की छुट्टी 17 जुलाई को होगी.
आप ऐसी सारी जानकारी को स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर दिल्ली स्कूल कैलेंडर 2024 में जाकर देख सकते हैं.