Delhi Traffic Challan: दिल्लीवालों माफ हो सकता है बाइक-कार का चालान, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Delhi Traffic: अगर आपकी गाड़ी की भी खटाखट, खटाखट, खटाखट खूब चालान कटे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि शायद आपकी चालान माफ हो जाए. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लोक अदालत लगने जा रही है. इसमें आप अपनी गाड़ी का चालान का निवारण कर सकते हैं.
देनी होगी सारी जानकारी
यहां पर जाने के बाद आपको आसपास की जगह को चुनना होगा, जिसके बाद आपको कोर्ट का ऑपशन नजर आएगा. यहां पर काफी सारे स्लॉट आपको दिखेंगे. यहां जाने के बाद आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी. यहां पर एक अपॉइंटमेंट लेने के बाद एक ही गाड़ी के चालान का निपटारा किया जाएगा.
यह है प्रक्रिया
चलिए अब हम आपको बता रहे हैं कि किस तरीके से आप अपना ट्रैफिक चालान को माफ करवा सकते हैं इसके लिए कुछ प्रक्रिया है, जिसे आपको पूरी करनी होगी.
7 मई को
यह लोक अदालत 11 मई को लगने वाली है. इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए 7 मई को दिल्ली पुलिस स्लॉट ओपन करने वाली है, जहां पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन बुक करने के लिए आपको दिल्ली पुलिस की नोटिस साइट (https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat) पर जाना होगा. यहां से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
देनी होगी सारी जानकारी
यहां पर जाने के बाद आपको आसपास की जगह को चुनना होगा, जिसके बाद आपको कोर्ट का ऑपशन नजर आएगा. यहां पर काफी सारे स्लॉट आपको दिखेंगे. यहां जाने के बाद आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी. यहां पर एक अपॉइंटमेंट लेने के बाद एक ही गाड़ी के चालान का निपटारा किया जाएगा.