Delhi tunnel: दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के लिए बनेगा टनल, द्वारका एक्सप्रेसवे और इन हाईवे से होगा कनेक्ट
द्वारका एक्सप्रेसवे को नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ने के लिए रोड टनल बनाने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनसुनवाई के बाद इसकी डीटेल असेसमेंट रिपोर्ट पर्यावरण मंत्रालय को भेज दी है.
यातायात जाम से मिलेगी राहत
इस टनल का निर्माण दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में शिव मूर्ति चौक से नेल्सन मंडेला मार्ग के बीच लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इससे न केवल द्वारका एक्सप्रेसवे, बल्कि दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-फरीदाबाद हाईवे भी आपस में जुड़ जाएंगे.
दिल्ली से गुरुग्राम की यात्रा आसान
इस टनल के बनने से दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी. इसके अलावा, द्वारका एक्सप्रेसवे से मानेसर और चंडीगढ़ आना-जाना भी आसान हो जाएगा. इससे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 जाने वालों को भी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
जनसुनवाई का महत्व
इस रोड टनल के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों के आकलन के लिए 18 और 19 सितंबर को जनसुनवाई आयोजित की गई थी. इस जनसुनवाई में लोगों की राय और सुझाव लिए गए थे, जो कि टनल के निर्माण में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
प्रोजेक्ट की जानकारी
द्वारका एक्सप्रेसवे पैकेज-1 (शिव मूर्ति इंटरचेंज) से नेल्सन मंडेला मार्ग वसंत कुंज तक बनने वाली इस रोड टनल के लिए जनसुनवाई की गई थी. इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 4.78 किलोमीटर होगी, जिसमें से सुरंग की लंबाई 2.28 किलोमीटर होगी.
अनुमानित लागत और निर्माण कार्य
इस टनल के निर्माण पर लगभग 2000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस टनल का निर्माण करेगी और आवश्यक मंजूरियां लेना शुरू कर चुकी है. टनल के निर्माण स्थल के आसपास सीवर, पानी की पाइपलाइन और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, जिन्हें हटाने में समय लगेगा.