पहले राउंड के बाद डीयू में कितनी सीटें हैं खाली, जानें यहां डाटा
Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहले राउंड के एडमिशन खत्म कर दिया है. अब स्नातक में एडमिशन के लिए दूसरे राउंड के 6100 खाली सीटों की लिस्ट जारी की गई है. खाली सीटों को उम्मीदवार के डैशबोर्ड पर दिखाया गया है. वहीं 65843 सीटें पहले से ही भरी जा चुकी हैं. छात्रों को 22 से 23 अगस्त तक अपनी प्रेफरेंस को फिर से तय करने का मौका दिया गया है. यूनिवर्सिटी का लक्ष्य 29 अगस्त तक शैक्षणिक सत्र शुरू करना है.
Delhi University
पहले 65843 छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपना स्नातक में एडमिशन कंफर्म किया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीटों की संख्या लगभग 71600 है. डीयू में 71600 निर्धारित सीटें होने के बाद भी 97387 सीटें आवंटित की गई. इसमें डीयू का कहना है कि पहली काउंसलिग के तहत लगभग 83678 छात्रों ने इस आवंटन को स्वीकार था
DU Vacant Seats
कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के स्टेज-1 के लिए 245287 छात्रों ने एप्लीकेशन दिया था, जिसमें 185543 छात्रों ने कोर्स कॉलेज कॉम्बिनेशन के लिए प्रेफरंस डाल दिया था और स्टेज-2 पूरा किया. साथ ही यूनिवर्सिटी को कुल 17218187 प्रेफरेंसेज प्राप्त हुए थे
Non Collegiate Womens Education Board
एनसीवेब ( नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड) ने गुरुवार को अपनी पहली कटऑफ जारी किया. इसमें सबसे ज्यादा कटऑफ मिरांडा हाउस ने बीए-बीकॉम में 88 फीसद रखी. साथ ही एडमिशन शक्रवार से ही शुरु हो गए हैं.
DU Cutoff
वहीं डीयू के तहफ से जारी कटऑफ में मिरांडा हाउस ने पिछली साल की अपेक्षा एक फीसदी की कमी की है. पिछले साल यही कटऑप 89 फीसदी था. साथ ही इस बार बीए, हिस्ट्री और पोलिटिकल साइंस में कटऑफ जनरल कैटगरी का 88 फीसदी है, जबकी यही पिछली वर्ष 91 फीसदी था.
DU BA Cuttoff
एनसीवेब के दो स्नातक कार्यक्रम बीए और बीकॉम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के 26 कॉलेजों में लगभग 15000 सीटों पर एडमिशन होने को है. बीए में सीटों की कुल संख्या 9230 और बीकॉम में 5980 है
Admision
साथ ही डीयू ने साफ तौर पर कहा है कि अगर किसी को गलत जानकारी के साथ एडमिशन लिया तो उसके दाखिले को रद्द कर दिया जाएगा. वहीं अगर पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद ऐसा पाया जाता है तो उसकी डिग्री रद्द कर दी जाएगी