Diwali पर ट्राई करें ये ट्रेडिंग ड्रेस, 5वें Outfit में आपकी थम जाएंगी नजरें
Diwali Dresses: कल देशभर में दिवाली का महापर्व मनाया जाएगा. जिसके चलते सभी के घरों में तैयारियां चल रही हैं. दिवाली की तैयारियों के साथ लोग अच्छे-अच्छे ट्रेडिशनल कपड़े पहनते हैं. अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में कंफ्यूज हैं तो चलिए हम आपको कुछ लेटेस्ट ड्रेस दिखाते हैं. जिसे पहनकर आप भी इस दिवाली बेस्ट लग सकती हैं.
Lehenga: इस दिवाली में आप स्टाइलिश लहंगा पहन सकती हैं. जिसे आप हैवी ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं. इसे पहनने पर आप बेहद ही खूबसूरत दिखेंगी.
Saree: साड़ी पहनना हर किसी को पसंद होती है. साड़ी ट्रेडिशनल होने के साथ ट्रेडिंग भी है. साड़ी में आप ऐवर ग्रीन सिल्क साड़ी या फिर हैवी ब्लाउज के साथ सिंपल साड़ी भी पहन सकती हैं.
Indo-Western Dress: इंडो वेस्टर्न लुक काफी ट्रेंड में है. इसमें आप क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो और श्रग भी पहन सकती हैं.
Anarkali Suit: अनारकली सूट पहले पहना जाता था, लेकिन अब इसका फैशन वापस से आ चुका है. अनारकली सूट दिवाली के लिए बिल्कुल परफेक्ट ड्रेस है.
Sharara: इन दिनों शरारा फैशन में है. इस दिवाली आप भी शरारा विद शॉर्ट कुर्ता पहन सकती हैं. शरारा को वेस्टर्न लुक देने के लिए आप उसके साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं.