ED Action: सोनिया गांधी, लालू यादव, अरविंद केजरीवाल... जांच एजेंसियों की रडार पर हैं कौन-कौन से नेता

ED Action On Opposition Leaders: राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED ने बुधवार के पूछताछ के बाद AAP सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पिछले 9 साल के आकड़ों पर नजर डालें तो कांग्रेस, AAP, TMC, NCP सहित कई राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं पर ED और CBI अपना शिकंजा कस चुकी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनीष सिसोदिया, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डीके शिवकुमार सहित कई बड़े नाम शामिल हैं.

दिव्या अग्निहोत्री Thu, 05 Oct 2023-10:27 am,
1/10

सोनिया गांधी

नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी, अभी भी इस मामले की जांच जारी है. 

 

2/10

रॉबर्ट वाड्रा

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED अलग-अलग मामलों में जांच कर रही है, कई बार उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है. 

 

3/10

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ लैंड स्कैम मामले में ED जांच कर रही है. 

 

4/10

डीके शिवकुमार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को भी ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई. 

 

5/10

लालू यादव

बिहार के पूर्व CM लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और उनकी बेटियों से जमीन के बदले नौकरी मामले में ED पूछताछ कर चुकी है, वहीं इस मामले में तेजस्वी यादव के घर पर छापेमारी भी की गई थी. 

 

6/10

कविता

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के केविता को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था.  

 

7/10

अरविंद केजरीवाल

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ की गई. 

 

8/10

मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब घोटाला मामले में CBI और ED ने गिरफ्तार किया है. 

 

9/10

सत्येंद्र जैन

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को भी CBI और ED ने गिरफ्तार किया था, वो एक साल से ज्यादा समय से जेल में थे. फिलहाल खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें जमानत दी गई है.  

 

10/10

अभिषेक बनर्जी

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी को भी ED ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link