RJ Simran Suicide: सुसाइड या मर्डर, RJ सिमरन के फैंस उठा रहे हैं सवाल
जम्मू की धड़कन कहीं जाने वाली मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत ने उनके लाखों फैंस को गहरा सदमा दिया है. 26 वर्षीय सिमरन का शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 में स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका मिला. उनके दोस्त की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना के बाद सिमरन के फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि दूसरों को इतना हंसाने वाली चुलबुली सी लड़की ऐसा भी कोई कदम उठा सकती है.
वहीं सिमरन के फैंस ने भावुक होकर उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सालों से उसकी पोस्ट और रील्स देख रहा हूं. क्योंकि वह आमतौर पर हर दूसरे हफ्ते मेरे फीड पर आती थी और ऐसा कभी नहीं लगता कि वह अपनी जान ले सकती है, इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है, लेकिन अगर नहीं.. तो आप कभी नहीं जानते कि कोई व्यक्ति आंतरिक रूप से क्या कर रहा है और बाकी दुनिया को सिर्फ खुश पक्ष दिखाने का दिखावा कर रहा है ओम शांति.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह हत्या है क्योंकि अगर वह उदास है या किसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है तो वह रील बनाना या कुछ भी पोस्ट करना पसंद नहीं करती है. रील से यह स्पष्ट है कि वह पूरी तरह से ठीक है, जो व्यक्ति उदास हो जाता है वह खुद को अलग कर लेता है. यह एक हत्या है, आत्महत्या नहीं.
एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वह सबसे प्यारी और खुशमिजाज लड़कियों में से एक है, जो मैंने कभी देखी है. उसने आत्महत्या कैसे कर ली! यह अविश्वसनीय है.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि सभी नई पोस्ट हटा दी गईं? लगता है कोई बड़ी साजिश और हत्या का रहस्य है.