Farmer Protest Today: किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कांटेदार बैरिकेडिंग और बड़े-बड़े पत्थर रखवाए, पुलिस है तैयार

किसानों ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को दिल्ली कूच का आवाह्न किया है. पंजाब, यूपी और हरियाणा के किसान दिल्ली जाने की तैयारी में हैं. इसको लेकर पुलिस अलर्ट है. जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा के पूरे पुख्ता इंतजाम हैं.

1/6

कुंडली बॉर्डर

किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. पुलिस हरसंभव हालात से निपटने के लिए तैयार दिख रही है. 

2/6

फतेहाबाद में भी सख्ती

पंजाब से लगते जिले की सीमाओं सहित 6 स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है. फतेहाबाद, टोहाना, रतिया और जाखल में बॉर्डर से सटे इलाकों में पुलिसकर्मी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखे. 

3/6

शंभू बॉर्डर पर घुड़सवार पुलिस तैनात

शंभू बॉर्डर से किसानों के 101 जत्थे दिल्ली रवाना होने वाले हैं. इससे पहले ही बॉर्डर पर 500 मीटर दूर सुरक्षा चक्र बना दिया गया है. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग बढ़ा दी है. लोहे और कंक्रीट के बोल्डर रखकर पूरे हाईवे को सील कर दिया गया है. हरियाणा पुलिस के अलावा  पैरामिलिट्री फोर्सेज और सीआरपीएफ के जवान भी शंभू बॉर्डर पर तैनात हैं. वहीं हिंसा की आशंका के मद्देनजर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. 

4/6

टिकरी बॉर्डर पर रखे गए कंटेनर

दिल्ली की तमाम सीमाओं पर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. टिकरी बॉर्डर पर किसानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने छतों पर तंबू लगाए हैं. इसके अलावा सड़क किनारे कंटेनरों के साथ बैरिकेड भी लगाए गए हैं. 

5/6

सिरसा में BSF भी तैनात

सिरसा और सीमा से सटे पंजाब से किसानों के दिल्ली कूच करने की संभावना के मद्देनजर डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन ने सुरक्षा का मोर्चा  संभाल लिया है. डबवाली पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं. पुलिस के 500 जवान, 5 डीएसपी और 10 इंस्पेक्टर सुरक्षा में तैनात हैं. BSF की एक टुकड़ी को सिरसा में तैनात किया गया है. गांव खैरेकां के पुल पर बड़े-बड़े पत्थर रखे गए हैं. क्रेन और वज्र वाहन का भी प्रबंध किया गया है. 

6/6

बहादुरगढ़ में क्या है तैयारी

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है. बहादुरगढ़ के थानों में पुलिस कर्मचारियों को स्टैंड बाई रखा गया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link