Friendly Dog: इन Breeds के डॉगी होते हैं बेहद प्यारे, न काटते हैं न ज्यादा भौंकते हैं
Friendly Dog: पिछले कुछ दिनों में कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. पालतू जानवरों में ये सबसे ज्यादा वफादार माने जाते हैं, ऐसे में अब लोग कुत्ता पालने से भी कतरा रहे हैं. आज के हम आपको ऐसी ब्रीडस के बारे में बताने वाले हैं जो बिल्कुल खतरनाक नहीं होती हैं. आप आसानी से इन्हें पाल सकते हैं.
Beagle: बीगल एक छोटे आकार वाले डॉग की नस्ल है. इस ब्रीड की मजेदार बात ये है कि यह बच्चों के लिए एक अच्छे साथी और दोस्त के रूप में जाने जाते हैं. इनका स्वभाव बेहद ही चंचल और ये फैमिली डॉग माने जाते हैं.
Golden Retriever: गोल्डन रिट्रीवर पूरे विश्व में फेमस डॉग ब्रीड है. जिसे लोग पालना बेहद ही पंसद करते हैं. ये डॉग फैमिली डॉग से भी फेमस है. ये डॉग बहुत ही शांत और मधुर स्वाभाव के होते हैं. गोल्डन रिट्रीवर दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखते हैं. अपने रंग और व्यवहार से किसी को भी अपना दिवाना बना लेते है.
Labrador: लैब्राडोर दुनियाभर में सबसे पसंद किए जाने वाले नस्लों में से एक हैं. ये डॉग बहुत बुद्धिमान और अपनी बहुत खुबियों की वजह से काफी फेमस है. इसलिए लोग लैब्राडोर को पालना पसंद करते हैं. ये डॉग्स दयालु, चंचल और स्पोर्टिंग होते हैं.
Cocker Spaniel: कॉकर स्पैनियल नस्ल का मीठा स्वभाव होता है. वह परिवार की कामों में भाग लेना पसंद करते हैं. ये चंचल, सतर्क, सक्रिय और भावुक किस्म के कुत्ते होते हैं.
Pomeranian:पोमेरेनियन डॉग्स छोटे और प्यारे होते हैं. इनमें काफी एनर्जी होती है. इन्हें इधर-उधर भागना और खेलना पसंद होता है. अगर आप व्यस्त हैं तो ये खिलौनों से खेलकर भी अपना वक्त बिता लेते हैं.
Saint Bernard: सेंट बर्नाड बड़े आकार वाली एक दिलचस्प नस्ल है. यह अपने शरीर के बड़े आकार और रंग रूप की वजह से डॉग प्रेमियों में बेहद फेमस नस्ल है.