इस आसान तरीके से बनवाएं EWS Certificate, जानें पूरा प्रोसेस

EWS Form: भारत सरकार अक्सर कोई न कोई नई योजना या फिर नीतियां बनाती रहती है, जिससे लोगों का जीवन थोड़ा आसान हो सके, लेकिन इन योजनाओं के बारे में कम से कम लोगों को ही जानकारी हो पाती है. ऐसे में लोोगं को कई नितियों का फायदा नहीं मिल पाता है. इनमें से एक है EWS प्रमाण पत्र की योजना, जो जनरल वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होता है.

1/5

क्या होता है EWS?

EWS को Economically Weaker Sections और हिंदी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कहा जाता है. इसके अंदर जनरल कैटेगरी ऐते हैं. इसमें 10 % का आरक्षण मिलता है. इसका उपयोग आप जॉब को पाने के लिए या फिर किसी परिक्षा में अप्लाई करने के लिए भी कर सकते है.

2/5

इन प्रमाण पत्रों की पड़ती है जरूरत

इसको बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बी.पी.ल कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, शिक्षा के तमाम प्रमाण पत्र, बिजली के बिल, बैंक की पासबुक  आदी होना जरूरी माना जाता है.

3/5

कैसे बनवाएं EWS का प्रमाण पत्र

इसके लिए सबसे पहले आपको National government services portal पर जाना होगा और वहां से EWS  के लिए आवेदन भर कर जमा करना होगा.  इसके बाद आप इस फार्म को अच्छे से भर लें. इसमें पूछी गई सारी जानकारियों को भरें. 

4/5

फिर जाकर करें जाम

इसके बाद जब फार्म भर जाए तो अपने सारे दस्तावेज को तैयार कर लें और उसके फार्म के साथ अटैच कर दें. इतना करने के बाद आपको अपने स्थानीय तहसील या किसी अन्य स्थानीय सरकारी ऑफिस में जाकर फॉर्म को जमा करना होगा.

 

5/5

ऐसे बन जाएगा का प्रमाण पत्र

अंत में आपके घर   1 से 2 दिन में SDM जिला के अधिकारी आएंगे. जब आपकी सभी चीजें सही होंगी तो आपका प्रमाण पत्र बन जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link