GK Interesting Facts: वो कौन-सा जीव है, जो पैदा होते ही अपनी मां को खा जाता है?

GK Interesting Facts: जनरल नॉलेज किसी भी परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है. चाहे पढ़ाई हो या नौकरी, सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं. ये सवाल देखने में सरल होते हैं, लेकिन बहुत से लोग इनके उत्तर नहीं जानते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आए हैं, जो सुनने में कठिन लगते हैं लेकिन वास्तव में आसान हैं. अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं या किसी परीक्षा या जॉब इंटरव्यू की तैयारी में हैं, तो इन प्रश्नों और उनके उत्तरों को जरूर पढ़ें.

प्रिंस कुमार Aug 25, 2024, 22:09 PM IST
1/5

कछुए का जीवनकाल

सवाल: किस जीव का जीवनकाल सबसे लंबा होता है?   जवाब: कछुए का जीवनकाल सबसे लंबा माना जाता है, जो 20 से 30 साल तक जीवित रहता है.

2/5

जिराफ का रक्तचाप

सवाल: किस जीव का रक्तचाप सबसे ज्यादा होता है?   जवाब: जिराफ का रक्तचाप अन्य जीवों के मुकाबले सबसे अधिक होता है.

3/5

व्हेल का मस्तिष्क

सवाल: किस जानवर का मस्तिष्क सभी जीवों में सबसे बड़ा होता है?   जवाब: व्हेल का मस्तिष्क सबसे बड़ा होता है.

4/5

हमिंग बर्ड

सवाल: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो पीछे की दिशा में उड़ सकता है?   जवाब: हमिंग बर्ड एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो पीछे की ओर उड़ने में सक्षम है.

 

5/5

कौन सा जीव अपनी मां को खा जाता है?

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो जन्म लेते ही अपनी मां को खा जाता है?   जवाब: यह जीव बिच्छू है. एक मादा बिच्छू लगभग 100 बच्चों को जन्म देती है. जन्म के तुरंत बाद, ये बच्चे अपनी मां को ही खा जाते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link